चुनावी संग्राम के लिए खिंचे तीर-कमान

Chattisgarh Hindi

DMT : कोडातराई/बीना : (15 सितंबर 2023) : – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अपने दो कार्यक्रमों में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ‘विजय शंखनाद’ रैली में विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि देश के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि विपक्षी गठबंधन भारत की संस्कृति और भारत को मिटाना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों को आपने पिछले नौ वर्षों से (केंद्र में) सत्ता से दूर रखा और जो लगातार चुनाव हार रहे हैं, वे अब आपके खिलाफ इतनी नफरत से भर गए हैं कि वे अब आपकी पहचान और आपकी संस्कृति को निशाना बना रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मिलकर एक ‘इंडी’ गठबंधन बनाया है जिसे कुछ लोग घमंडिया गठबंधन भी कहते हैं, लेकिन ‘इंडी’ गठबंधन ने तय किया है कि वह भारत की सनातन संस्कृति को समाप्त करके रहेगा।

गौर हो कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) में शामिल द्रमुक के नेता उदयनिधि स्टालिन ने पिछले दिनों कहा था कि सनातन धर्म सामाजिक न्याय के खिलाफ है और इसे खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस, मलेरिया और डेंगू वायरस से की थी। द्रमुक के एक अन्य नेता ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से की थी। मोदी ने कहा, ‘सनातन संस्कृति वह है जिसमें भगवान राम शबरी को मां कहकर उनके झूठे बेरों को खाने का आनंद लेते हैं। सनातन संस्कृति वह है, जहां राम वनवासियों को, निषाद राज को अपने भाई से भी बढ़कर बताते हैं। सनातन संस्कृति वह है जहां राम नाव चलाने वाले केवट को गले लगाते हैं। सनातन संस्कृति वह है जो किसी परिवार में जन्म को नहीं, व्यक्ति के कर्म को प्रधानता देती है।’ उधर, मध्य प्रदेश के बीना में एक कार्यक्रम के दौरान 50,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर देश और समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इनका नेता तय नहीं है और नेतृत्व पर भ्रम है, लेकिन इन्होंने मुंबई में बैठक कर ‘घमंडिया गठबंधन’ की नीति और रणनीति तय कर ली है और साथ ही एक छुपा हुआ एजेंडा भी तय कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *