सुप्रीम कोर्ट जल्द राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड से जुड़ेगा

Hindi New Delhi

DMT : नयी दिल्ली : (15 सितंबर 2023) : – प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि सुप्रीम कोर्ट को जल्द ही राष्ट्रीय न्यायिक डाटा ग्रिड (एनजेडीजी) से जोड़ा जाएगा। एनजेडीजी, ई-कोर्ट परियोजना के तहत एक ऑनलाइन मंच के रूप में बनाए गए जिला और अधीनस्थ न्यायालयों और हाईकोर्ट के आदेशों, निर्णयों और मामलों के विवरण का एक डाटाबेस है। वर्तमान में पोर्टल केवल हाईकोर्ट स्तर तक के डाटा दिखाता है। प्रधान न्यायाधीश ने जब शीर्ष अदालत में दिन की कार्यवाही शुरू की तो उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत का डाटा वास्तविक समय के आधार पर एनजेडीजी पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘एक छोटी सी घोषणा। यह एक ऐतिहासिक दिन है। यह एक अनूठा और सूचनात्मक मंच है जिसे एनआईसी और उच्चतम न्यायालय की इनहाउस टीम द्वारा विकसित किया गया है। अब एक बटन के क्लिक पर आप लंबित मामलों और निपटारा किए गए मामलों की वास्तविक स्थिति की जानकारी, वर्षवार पंजीकृत और गैरपंजीकृत लंबित मामले, कोरम-वार तय किए गए मामलों की संख्या देख सकते हैं।’’ सीजेआई ने कहा कि एनजेडीजी पर डाटा अपलोड करने से न्यायिक क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

एनजेडीजी 18,735 जिला और अधीनस्थ न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के आदेशों, निर्णयों और मामले के विवरण का एक डाटाबेस है। इससे जुड़ी जिला और तालुका अदालतों द्वारा डाटा को वास्तविक समय के आधार पर अपडेट किया जाता है। यह देश के सभी कम्प्यूटरीकृत जिला और अधीनस्थ न्यायालयों की न्यायिक कार्यवाही/निर्णयों से संबंधित डाटा प्रदान करता है। सभी हाईकोर्ट भी वेब सेवाओं के माध्यम से एनजेडीजी) में शामिल हो गए हैं, जिससे वादी जनता को आसान पहुंच की सुविधा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *