दर्जनों सड़कें बंद, कई बांधों के फ्लड गेट खुले

Himachal pradesh Hindi

DMT : शिमला : (25 जून 2023) : – हिमाचल प्रदेश में प्री मानसून की पहली ही बारिश ने लोगों को डरा दिया है। राज्य में बीती देर रात से हो रही बरसात से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस दौरान हो रही भारी से अति भारी वर्षा से जहां दर्जनों सड़कें बंद हो गई है वहीं तीन स्थानों पर टीब बसें सड़क से बाहर लटक गई, हालांकि इन घटनाओं में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। आज मंडी के कटौला में अति भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान कटौला में 163.3, सिहुंता में 160, कसौली में 145, कांगड़ा में 143.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान शिमला में भी भारी वर्षा हुई। शिमला में आज सुबह 99.2, मशोबरा में 76.5, गोहर में 81, पंडोह में 74, सुंदरनगर में 70 और पच्छाद में 65 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। सिरमौर के ही जट्टोंन बैराज में अत्यधिक पानी आ जाने के कारण बैराज के तीन गेट अचानक खोलने पड़ गए। इस कारण बैराज के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को बैराज के निचले इलाकों में नदी से दूर रहने की सलाह दी है और किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से सम्पर्क करने को कहा है। राजधानी शिमला में भारी बारिश ने लोगों को हिला कर रख दिया। शिमला के कृष्णा नगर में मलबे की चपेट में आने से चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। भारी बारिश के कारण नाले में आये अत्यधिक पानी से कृष्णानगर में ही मजदूरों का एक ढारा भी बह गया। राजधानी के सिमिट्री रोड में निर्माणाधीन ढली सुरंग का मलवा गिर जाने से तीन गाड़ियां मलबे में दब गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *