युवाओं को धोखा देने वाला ट्रेवल एजेंट बृजेश कनाडा में गिरफ्तार

Hindi Jalandhar

DMT : जालंधर : (25 जून 2023) : – फर्जी दस्तावेजों पर स्टडी वीजा लगवाकर विदेश भेजने वाले धोखेबाज ट्रेवल एजेंट बृजेश मिश्रा को कनाडा में गिरफ्तार किया गया है। घोटाला सामने आने के बाद से ही मिश्रा लापता था। जानकारी के अनुसार मिश्रा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कनाडा में घुसने की कोशिश कर रहा था। जिसे कनाडा की इमिग्रेशन कंपनी ने पकड़ लिया। इसके बाद धोखेबाज एजेंट को बार्डर सिक्योरिटी एजेंसी के हवाले कर दिया गया। बिहार के दरभंगा के थलवाड़ा का रहने वाले बृजेश मिश्रा स्टडी वीजा का काम करता था। मिश्रा के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुख्य रूप से जालंधर, फरीदकोट और मलेरकोटला में 10 से ज्यादा केस दर्ज किए हैं। मिश्रा ने 2013 में ईज़ी-वे इमिग्रेशन कंसल्टेंसी नाम से अपनी फर्म बनाई थी। साल 2014 में भी वह छात्रों के साथ धोखाधड़ी करते पकड़ा गया। कनाडा बार्डर सिक्योरिटी एजेंसी ने पाया कि लगभग 700 छात्र जो 2016 और 2020 के बीच बृजेश मिश्रा की फर्म के माध्यम से आए थे, उन्होंने फर्जी ऑफर लेटर के आधार पर अपना वीजा हासिल किया था। इन सभी को तब डिपोर्ट करने का नोटिस दिया गया था। हालांकि अब कनाडा सरकार ने सारे मामले की जांच के आदेश देकर छात्र-छात्राओं को राहत दी है लेकिन डिपोर्ट किए जाने का संकट अभी टला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *