नशे के फर्जी केसों में फंसाकर वसूली करता था इंस्पेक्टर

Chandigarh Hindi

DMT : चंडीगढ़ : (17 अप्रैल 2023) : –

पंजाब का बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह नशा तस्करों के साथ-साथ भोले-भाले लोगों पर भी नशे के केस मढ़ देता था और फिर उनसे मोटी रकम वसूलता था। अमृतसर के गुरप्रकाश सिंह को ऐसे ही फंसाकर लाखों रुपये वसूले गये, जबकि उससे कुछ नहीं मिला था। इंद्रजीत के नेतृत्व में एक टीम कथित नशा तस्कर गुरजीत सिंह के घर से फर्नीचर के साथ-साथ बाकी कीमती सामान भी उठाकर ले गयी थी। इस बात का खुलासा हाल ही में पांच साल के बाद सार्वजनिक की गयी तीन ड्रग जांच रिपोर्टों से हुआ है।

रिपोर्ट से पता चलता है कि बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत ने कैसे-कैसे तरीके अपनाये थे। ज्यादातर मामले अकाली-भाजपा सरकार के दौरान 2013 से 2016 के बीच के हैं।

विशेष जांच दल (एसआईटी) की रिपोर्ट के मुताबिक उसने उन केसों के विवरण जांचे, जो इंद्रजीत के सीआईए, तरनतारन में कार्यकाल के दौरान दर्ज हुए थे। ‘करीब सभी केसों में आरोपियों की मदद के लिए चालान बहुत देर बाद पेश किए गये और बरामदगी के नमूने भी लैब को समय पर नहीं भेजे गये।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *