भारत में कार फ़ैक्टरी बनाने के लिए सरकार से बात कर रही टेस्ला, 20 लाख से शुरू होगी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत

Hindi New Delhi
  • रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि अरबपति व्यवसायी एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी हिन्दुस्तान को एक्सपोर्ट बेस के तौर पर इस्तेमाल करने पर भी विचार कर रही है…

DMT : नई दिल्ली : (13 जुलाई 2023) : – अरबपति व्यवसायी एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी टेस्ला (Tesla), जो ड्राइवर-लेस कारें बनाने के लिए मशहूर है, ने भारत में 5,00,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की सालाना क्षमता वाली कार फैक्टरी बनाने के निवेश प्रस्ताव पर भारत सरकार के साथ चर्चा शुरू कर दी है. यह जानकारी समाचारपत्र ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने गुरुवार को दी.

इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये ($24,400.66) से शुरू होगी.

इस पर टिप्पणी करने के रॉयटर के आग्रह पर टेस्ला ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है.

रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि अरबपति व्यवसायी एलन मस्क की अगुवाई वाली कंपनी हिन्दुस्तान को एक्सपोर्ट बेस के तौर पर इस्तेमाल करने पर भी विचार कर रही है, क्योंकि उसकी योजना इन्डो-पैसिफिक इलाके के मुल्कों में भारत से ही कारें भेजने की है.

पिछले महीने एलन मस्क के साथ हुई बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार निर्माता को देश में ‘अहम निवेश’ करने के लिए प्रेरित किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *