लुधियाना में स्वीडन सरकार के खिलाफ मुस्लिम समाज का रोष प्रदर्शन

Hindi Ludhiana
  • कुरआन शरीफ की शान में गुस्ताखी सहन नहीं की जा सकती : शाही इमाम पंजाब

DMT : लुधियाना : (07 जुलाई 2023) : –बीते दिनों स्वीडन में पवित्र कुरआन शरीफ को जलाए जाने के बाद से दुनिया भर के मुसलमानों में रोष पाया जा रहा है , आज लुधियाना के फील्ड गंज चौक में स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहर भी मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवीं की अगुवाई में सैंकड़ों मुसलमानों ने स्वीडन सरकार का पुतला फूंक कर जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संबोधन करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि कुरआन शरीफ अल्लाह ताआला की पाक किताब है दुनिया भर के मुसलमान कुरआन शरीफ को अपनी जान से ज्यादा प्यार करते हैं। शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा कि स्वीडन के फिरकाप्रस्त कुरआन शरीफ को जला कर यह समझ रहे हैं कि वह पवित्र कुरआन के संदेश को रोक सकते हैं तो यह उनकी खाम ख्याली है।  कुरआन शरीफ का संदेश दुनिया भर के इंसानों के लिए आपसी भाईचारे व प्यार-मोहब्बत का है, कुरआन शरीफ सभी के लिए बराबरी की बात करता है इसी लिए लोगों को बांटने वाले फिरकाप्रस्त कुरआन शरीफ से नफरत का इजहार करते है। शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने दुनिया भर के मुस्लमानो से अपील भी कि है कि वह स्वीडन द्वारा बनाया गया कोई भी समान ना खरीदे। उन्होंने कहा कि हमारा आज का यह रोष प्रदर्शन स्वीडन सरकार की खामोशी के खिलाफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *