36 साल पुराने केस में 3 सैन्य अफसरों को कैद

Hindi New Delhi

DMT : नयी दिल्ली : (24 जुलाई 2023) : – लखनऊ की एक विशेष अदालत ने 3.82 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़े 36 साल पुराने मामले में दो सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल और एक मेजर सहित आठ लोगों को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई है। यह मामला ‘मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज’ के लिए अत्यधिक कीमतों पर स्थानीय स्तर पर खरीद से संबद्ध है, जिस सिलसिले में सीबीआई ने एक प्राथमिकी दर्ज की थी।सीबीआई ने बताया कि उस समय सीडब्ल्यूई, एमईएस, इलाहाबाद में पदस्थ रहे लेफ्टिनेंट कर्नल सत्यपाल शर्मा (अवकाश प्राप्त) को विशेष अदालत ने हाल में दोषी ठहराया है। एजेंसी ने बताया कि अन्य अधिकारी जिन्हें सजा सुनाई गई है, उनमें तत्कालीन दुर्ग अभियंता (पश्चिम) वाईके उप्पल ; वीरेंद्र कुमार जैन, तत्कालीन दुर्ग अभियंता (पूर्व); एसएस ठक्कर (मेजर), तत्कालीन दुर्ग अभियंता (वायुसेना), बमरौली, इलाहाबाद (अब प्रयागराज) शामिल हैं। एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि इनके अलावा अदालत ने अशोक कुमार देवड़ा, अनिल कुमार देवड़ा, पवन कुमार देवड़ा को भी सजा सुनाई है जो काल्पनिक कंपनियों के प्रवर्तक या साझेदार हैं। नवंबर 1983 से नवंबर 1985 के बीच दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर अत्यधिक कीमतों पर स्थानीय स्तर पर बड़ी मात्रा में खरीद करने के आरोप में सीबीआई ने 25 सितंबर 1986 को एक प्राथमिकी दर्ज की थी। अधिकारी ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2002 को सुनवाई पर रोक लगा दी और इसे 17 साल बाद हटाये जाने पर 2019 में सुनवाई शुरू हुई। एजेंसी ने 2020 से यह सुनिश्चित किया कि सभी गवाह अदालत के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *