DMT : कपूरथला : (20 अप्रैल 2023) : – मोगा के धर्मकोट के गांव लोहगढ़ के एक रिक्शा चालक की किस्मत उस वक्त खुल गई, जब उसे ढाई करोड़ रुपये की बैसाखी बंपर मिली। रिक्शा चालक गुरदेव सिंह 90 साल का है। गुरदेव सिंह ने कहा कि उन्होंने 500 रुपये का बैसाखी बंपर खरीदा था। वह पहले लॉटरी का टिकट खरीदता था लेकिन उसे नहीं पता था कि इस बार जो लॉटरी का टिकट उसने खरीदा है, वह उसे करोड़पति बना देगा। जिस एजेंट से उसने यह बंपर टिकट खरीदा था, वह उसके घर आया और बताया कि उन्होंने ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। गुरदेव सिंह ने कहा पिछले 40 वर्षों से सड़क पर गड्ढों में मिट्टी भरते थे ताकि कोई सड़क हादसा न हो। साथ ही सड़क के किनारे पेड़ पौधे को पानी देते थे। पिछले 40 साल से गुरदेव सिंह ने जो सेवा की है, आज उसी सेवा का फल उनको मिला है। गुरदेव सिंह ने बताया कि उनके चार बेटे और एक बेटी है। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। उसने कहा कि परमात्मा ने उसकी बात सुन ली और उनकी कृपा से आज उसने ढाई करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली। गुरदेव सिंह ने कहा कि इस पैसे से वह अपने बच्चों के लिए एक अच्छा घर बनाएंगे। साथ ही गरीब लोगों की सेवा करेंगे।