Highest Paid CEOs: Elon Musk से लेकर Sundar Pichai तक… जानें दुनिया के इन टॉप-5 सीईओ की कितनी है सैलरी

Hindi New Delhi
  • Salaries Of Top CEOs In The World: रिपोर्ट के अनुसार, Google की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) की बेसिक सैलरी पिछले तीन सालों से एक समान है.

DMT : नई दिल्ली : (22 अप्रैल 2023) : – High Salary Paid CEO 2022: दुनियाभर की कंपनियों इन दिनों छंटनी का दौर चल रहा है. टॉप टेक कंपनियां जैसे Google, Meta और Microsoft छंटनी को लेकर सुर्खियों में है. लेकिन इसके बावजूद इन कंपनियों के सीईओ ताबड़तोड़ कमाई कर रहे हैं. इन कंपनियों की सीईओ को सैलरी का अंदाजा लगाना भी आपने लिए आसान नहीं होगा. जी हां, आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि आखिर मंदी के इस दौर में दुनिया के टॉप सीईओ ने पिछले साल यानी 2022 में कितनी कमाई की है. Financial Express में छपी एक रिपोर्ट को मुताबिक, यहां हम आपको दुनिया भर के टॉप सीईओ की सैलरी के बारे में बताने जा रहे है. इनमें एप्पल (Apple) के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) से लेकर अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) के सीईओ सुंदर पिचाई के नाम शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में…

Financial Express की रिपोर्ट को मुताबिक, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर टायकून में से एक एलन मस्क की बेसिक सैलरी 1 मिलियन डॉलर (अनुमानित) है लेकिन उनका मुआवजा यानी कंपनसेशन काफी ज्यादा है. वह हर महीने लगभग 200 मिलियन डॉलर कमाते हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, फिलहाल उनकी कुल संपत्ति 1.49 बिलियन डॉलर बढ़कर 165 बिलियन डॉलर हो गई है. एलन मस्क स्पेसएक्स और टेस्ला के फाउंडर और सीईओ हैं. ट्वीटर डील हासिल करने के बाद वह इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के भी मालिक बन गए हैं.

आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल इंक (Apple Inc) के सीईओ टिम कुक (Tim Cook)  दुनिया में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले सीईओ हैं. साल 2022 में उन्हें कुल 853 मिलियन डॉलर का मुआवजा मिलता था. लेकिन उन्हें लगा कि उनकी सैलरी बहुत अधिक है. इसलिए उन्होंने 2023 में अपनी सैलरी में कटौती कराई. जिसके बाद उनकी रिवाइज सैलरी 49 मिलियन डॉलर है. जिसमें उनकी बेसिक सैलरी 3 मिलियन डॉलर, 6 मिलियन डॉलर का बोनस और 40 मिलियन डॉलर वैल्यू का एक इक्विटी शामिल हैं.

Google की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) के सीईओ सुंदर पिचाई की बेसिक सैलरी पिछले तीन सालों से  2 मिलियन डॉलर ही है. लेकिन यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी), फाइलिंग के अनुसार, सुंदर पिचाई को 2022 में लगभग 226 मिलियन डॉलर की सैलरी मिली है. पिचाई को भुगतान की गई राशि मोटे तौर पर 218 मिलियन डॉलर का स्टॉक अवार्ड शामिल है.

सत्य नडेला  (Satya Nadella) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ हैं. वह 2017 से माइक्रोसॉफ्ट की कमान संभाले हुए हैं. इनकी बेसिक सैलरी 2.5 मिलियन डॉलर है. Financial Express की रिपोर्ट को मुताबिक, सत्य नडेला को 2022 में कुल 54.9 मिलियन डॉलर का कंपनसेशन मिला. इसमें बेसिक सैलरी के अलावा 42.27 मिलियन डॉलर का स्टॉक अवॉर्ड  एंड स्टॉक परफॉर्मेंस अवॉर्ड के अलावा 10.07 मिलियन डॉलर का नॉन-इक्विटी इंसेंटिव कंपनसेशन भी शामिल है.

रॉबर्ट स्कारिंग रिवियन ऑटोमोटिव (Rivian Automotive) के सीईओ हैं. वह दुनिया भर में दूसरे सबसे अधिक सैलरी पाने वाले सीईओ हैं. साल 2022 में उन्हें कुल 2.2 बिलियन डॉलर का कंपनसेशन मिला है. जिसमें उनकी 650,000 डॉलर सैलरी, 2,288,594,284 डॉलर स्टॉक ऑप्शन और 26,197 डॉलर का अन्य कंपनसेशन शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *