UP: 7 साल के बच्चे पर 5 कुत्तों ने एक साथ किया हमला, नोंच-नोंचकर किया अधमरा; पड़ोसियों ने बचाई जान

Hindi Uttar Pradesh
  • बच्चे पर कुत्तों के अटैक की घटना कोतवाली क्षेत्र के झारखड़िया मोहल्ले की है. घटना के बाद मोहल्ले के लोग डरे हुए हैं. बच्चों ने गली में खेलना बंद कर दिया है.

DMT : झांसी : (14 अगस्त 2023) : – उत्तर प्रदेश के झांसी में 5 कुत्तों ने एक 7 साल के बच्चे पर एक साथ हमला कर दिया. घटना तब घटी, जब बच्चा गली की दुकान से चॉकलेट लेकर घर लौच रहा था. कुत्ते बच्चे को घेरकर नोंचने लगे. कुछ ही सेकेंड में कुत्तों ने बच्चे को कई जगह काट दिया. मोहल्ले के लोगों ने आकर बच्चे को बचाया. कुत्तों के हमले से बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जिला अस्पताल में उसका इलाज हुआ. गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुत्तों के हमले की पूरी घटना कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है.

बच्चे पर कुत्तों के अटैक की घटना कोतवाली क्षेत्र के झारखड़िया मोहल्ले की है. घटना के बाद मोहल्ले के लोग डरे हुए हैं. बच्चों ने गली में खेलना बंद कर दिया है. दरअसल, महानगर के वार्ड-56 निवासी सूरज गुप्ता का 7 साल का बेटा विराट रविवार शाम घर के पास की दुकान से चॉकलेट लाने गया था. शाम करीब 7 बजे वह अकेला पैदल लौट रहा था. जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंचा, वैसे ही पीछे से कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर हमला कर दिया. 5 कुत्तों के झुंड ने उसे दौड़ाया और घेरकर नोंचने लगे. 

महिला डंडा लेकर आई तो भागे कुत्ते
बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए. सबसे पहले पास की एक महिला चिल्लाते हुए डंडा लेकर घर के बाहर निकली. इस बीच अन्य लोग भी आ गए. उन लोगों ने कुत्तों को भगाया. फिर बच्चे को घर ले गए.विराट की मां लक्ष्मी गुप्ता ने कहा है कि वह घर के काम में व्यस्त थीं. तभी उन्होंने कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी. उन्होंने कहा, “मुझे डर था कि उन्होंने किसी पर हमला कर दिया है. जब मैं बाहर निकली तो मैंने देखा कि कुत्ते मेरे बेटे को काट रहे थे. मेरे पड़ोसी ने उसे बचाया और घर ले आए.”

नागरिक अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप 
लक्ष्मी गुप्ता ने नागरिक अधिकारियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “वे कुत्ते पकड़ने वाले दस्ते के साथ आते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. यहां तक ​​कि झांसी के अन्य इलाके भी आवारा कुत्तों के आतंक का सामना कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी उदासीन हैं.”

विराट के पिता सूरज गुप्ता ने कहा कि उनके घर के पास एक मीट शॉप है. वहां आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है. उन्होंने कहा, “वे हर दूसरे दिन एक बच्चे को काट रहे हैं. मेरे बेटे को पड़ोसियों ने बचाया. उनमें से कुछ ने पानी फेंका, दूसरों ने लाठियां चलाईं. कुत्तों के हमले से मेरे बच्चे को काफी चोटें आई हैं.” हालांकि, शिकायत के बाद नगर निगम का दस्ता पहुंचा और जाल से जरिए कुत्तों को पकड़ा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *