DMT : चंडीगढ़/शिमला : (20 अप्रैल 2023) : – तीखी धूप के कारण पारे की ‘हाई स्पीड’ पर मौसम के बदले मिजाज से ‘तूफानी ब्रेक’ लगा है। मंगलवार रात और बुधवार शाम तक कहीं रुक-रुक कर बारिश हुई तो कहीं आंधी-तूफान से तापमान में कमी आई। हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर के अलावा हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मौसम ने करवट बदली है। इस बीच, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बृहस्पतिवार को भी अनेक इलाकों में गरज के साथ बारिश होगी। कई जगह बिजली भी कड़क सकती है। पहाड़ों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को हरियाणा-पंजाब की साझा राजधानी चंडीगढ़ में 2.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। पंजाब के लुधियाना में 13.2 मिमी, पटियाला में 2.5 मिमी, बठिंडा में 5.4 मिमी, जालंधर में तीन मिमी और रूपनगर में 11.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में भी हल्की बारिश हुई है। उधर, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताज़ा बर्फबारी हुई है जबकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में बारिश हुई है। लाहौल और स्पीति का केलांग, राज्य का सबसे सर्द इलाका रहा जहां न्यूनतम पारा शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा 35 मिमी बारिश भुंतर में हुई। जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बुधवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई।
आम, सेब की फसल को नुकसान :मौसम के बदले मिजाज के कारण मैदानी इलाकों में आम एवं पहाड़ी क्षेत्रों में सेब की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा कहीं-कहीं गेहूं की कटी फसल को लेकर भी चिंता बढ़ी है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित कई स्थानों पर ओलावृष्टि से फलों व फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।