एस्मा लागू, मान की कर्मियों को हड़ताल के खिलाफ चेतावनी

Chandigarh Hindi

DMT : चंडीगढ़ : (31 अगस्त 2023) : – पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राजस्व अधिकारियों और उपायुक्त कार्यालयों के कर्मचारियों को प्रस्तावित हड़ताल पर जाने को लेकर बुधवार को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्याें का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने एसेंशियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट (एस्मा) लागू कर दिया है। इसके तहत 31 अक्तूबर या अगले आदेशों तक राजस्व अधिकारी, कर्मचारी, पटवारी, कानूनगो, सर्किल रेवेन्यू अफसर और अन्य डीसी कार्यालय कर्मियों पर नियुक्ति स्थल को छोड़ने की रोक रहेगी।

‘रेवेन्यू पटवार यूनियन’ और ‘रेवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन’ के बैनर तले दो हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल का आह्वान किया है। दरअसल, एक हफ्ते पहले संगरूर जिले में एक पटवारी और एक कानूनगो (दोनों राजस्व अधिकारियों) के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज किया गया था। वहीं, ‘उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी संघ’ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 11 से 13 सितंबर तक काम बंद हड़ताल का आह्वान किया है। एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों की परेशानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मान ने कहा कि ये लोग कलमछोड़ हड़ताल पर जा सकते हैं, परन्तु फिर राज्य सरकार फ़ैसला करेगी कि उनको कलम वापस देनी है या नहीं। मान ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में बेरोजगार नौजवान हैं, जो कलम हाथ में लेकर राज्य की सेवा करने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *