नशे के धंधे में नामजद लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई : भगवंत मान

Chandigarh Hindi

DMT : चंडीगढ़ : (05 अप्रैल 2023) : –

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि नशे के व्यापार में नामजद लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस की भूमिका और अन्य मुद्दों पर पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा तैयार की गई तीन रिपोर्टें के संबंध में सीएम ने उक्त बात कही। रिपोर्ट के संदर्भ में हाल ही में हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि नशे के धंधेबाजों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस बीच, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अकाली-भाजपा और कांग्रेस शासन के दौरान नशे का कारोबार फल-फूल रहा था। इन पार्टियों के रसूखदार नेताओं ने नौकरशाहों और नशा तस्करों की मिलीभगत से अवैध कारोबार को संरक्षण दिया था।

उल्लेखनीय है कि सीएम ने 15 फरवरी को एसआईटी द्वारा सौंपी गई तीनों रिपोर्ट- (1 फरवरी, 2018, 15 मार्च, 2018 और 8 मई, 2018) को खोलने की सहमति दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘रिपोर्ट को सार्वजनिक करना उत्साहजनक है। अधिकारियों की एक विशेष टीम की कड़ी मेहनत के आधार पर रिपोर्ट में जमीनी हकीकत दिखाने की उम्मीद है। पंजाब में नशे के धंधे को रोकने में पहले ही बहुत देर हो चुकी है। अब भी ठोस कार्रवाई हुई तो वह बहुत मायने रखेगी। जनता को रिपोर्ट पढ़ने दें और इस पर प्रतिक्रिया दें कि उन्होंने सच्चाई को कैसे समझा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *