पंजाब में राष्ट्रपति शासन की साजिश : सिद्धू

Hindi Patiala

DMT : पटियाला : (02 अप्रैल 2023) : –

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को पटियाला सेंट्रल जेल से रिहा होते ही केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र बेड़ियों में जकड़ा हुआ है और संस्थान गुलाम हो गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए षड्यंत्र रचा जा रहा है। सिद्धू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को ‘अखबारी मुख्यमंत्री’ कहा और कानून-व्यवस्था तथा ऋण के मुद्दे पर उनकी सरकार की आलोचना की।

वर्ष 1988 के रोड रेज मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल सिद्धू को एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी थी। वह करीब 10 महीने बाद रिहा हुए हैं। माना जा रहा था कि उन्हें दोपहर तक रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन वह शाम 5:51 बजे जेल से बाहर आए। उनके समर्थक और कांग्रेस के कई नेता उनका स्वागत करने के लिए सुबह से ही जेल के बाहर जमा थे। सिद्धू ने कहा, ‘मुझे जेल प्रशासन ने 11:45 बजे तक रिहाई का आश्वासन दिया था, लेकिन सरकार ने देरी की ताकि मीडिया और समर्थक वापस चले जाएं।’

मुख्यमंत्री मान पर आरोप जड़ते हुए सिद्धू ने कहा, ‘पंजाब के भीतर 30 किलोमीटर तक अब बीएसएफ है और भगवंत ने कुछ नहीं किया। मुफ्त उपहारों के लिए फंड लेने को आप केंद्र के सामने झुक गए हैं। मुफ्त बिजली, अवैध खनन और यहां तक ​​कि शराब नीति भी पंजाबवासियों पर भारी पड़ रही है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भगवंत मान की असफलता के चलते पंजाब पर कर्ज का बोझ 16 हजार करोड़ रुपये से बढ़कर 25 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

इस बीच, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि सिद्धू ऐसा बर्ताव कर रहे हैं जैसे देश के लिए कप जीतकर लौटे हैं। उन्होंने कहा, ‘वह सजा के बाद जेल से आ रहे हैं, न कि राज्य या देश के लिए ट्रॉफी जीतने के बाद।’

राहुल को बताया क्रांति

सिद्धू ने पत्रकारों से कहा, देश में जब भी तानाशाही आई तब एक क्रांति आई और आज मैं कहता हूं कि क्रांति का नाम राहुल गांधी है। केंद्र की आलोचना करते हुए सिद्धू ने आरोप लगाया, ‘अाम्बेडकर के अखंड भारत के विचार को नष्ट किया जा रहा है। जहां भी हिंदुत्व का विचार काम नहीं करता और जिन राज्यों में अल्पसंख्यक सरकारें शासन कर रही हैं, वहां केंद्र विभाजनकारी राजनीति में लिप्त हो जाता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *