पंजाब में 10 हज़ार नौकरियों के लिए प्लेसमेंट अभियान आज से

Chandigarh Hindi Punjab

DMT : मोहाली/चंडीगढ़ : (07 जून 2023) : –

पंजाब सरकार राज्य के युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोज़गार के मौके पैदा करने के उद्देश्य से पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग द्वारा 7 जून को सभी जिलों में प्लेसमेंट मुहिम शुरू की जायेगी। पंजाब के रोज़गार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि इस मुहिम के दौरान इच्छुक युवाओं को 8000 रुपए से लेकर 60,000 रुपए तक के वेतन वाली 10,000 से अधिक नौकरियों की पेशकश की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह मुहिम एक ही समय राज्य के सभी जिलों में चलाई जायेगी। इस प्लेसमेंट मुहिम में रोज़गार के लिए नौजवानों का चयन करने के लिए वर्धमान, स्पोर्टकिंग, फ्लिपकार्ट, एयरटेल और रिलायंस समेत 425 प्रमुख कंपनियां शामिल होंगी। इस प्लेसमेंट मुहिम में पोस्ट ग्रेजुएट, ग्रेजुएट (तकनीकी/गैर-तकनीकी), आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर, 12वीं पास, मैट्रिक पास नौजवानों सहित उन नौजवानों को भी नौकरियां प्राप्त करने के मौके दिए जाएंगे, जिन्होंने कोई शैक्षिक योग्यता प्राप्त नहीं की है। अमन अरोड़ा ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार जॉब पोर्टल(www.pgrkam.com)पर लॉगइन कर या ज़िला रोज़गार और उद्यम ब्यूरो के जरिए स्वयं को रजिस्टर करवर सकते हैं या सीधे प्लेसमेंट ड्राइव वाली जगह पर भी आ सकते हैं।

उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट मुहिम सम्बन्धी स्थानों का विवरण विभाग के जॉब पोर्टल पर भी उपलब्ध है। निदेशक रोज़गार उत्पत्ति दीप्ति उप्पल ने बताया कि रोज़गार उत्पत्ति विभाग इस मुहिम के द्वारा रोज़गारदाताओं को योग्य उम्मीदवार ढूंढने के साथ-साथ नौजवानों को रोज़गार के नये मौके प्रदान करने के लिए मंच प्रदान करने की निरंतर कोशिश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *