पेंशनर्स वेलफेयर की हुई मीटिंग -बलदेव कृष्ण मौदगिल

Hindi Ludhiana

DMT : लुधियाना : (11 अक्टूबर 2023)(ग्रोवर) : – पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री बलदेव कृष्ण मौदगिल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश महासचिव श्री ज्ञान चांद नैयर ने कहा कि पंजाब सरकार टलमटोल की नीति पर चल रही है जिससे वह पेंशनर्स की मांगों को मानने की बजाय आगे बढ़ा रही है। संगठन ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सरकार को पेंशनभोगियों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए और इसे जल्द से जल्द लागू करना चाहिए, जैसे कि कोर्ट के फैसले के अनुसार, डीए 113% से बढ़ाकर 119% किया जाएगा और जो पेंशनभोगी पहले सेवानिवृत्त हुए थे जनवरी 2016 को 2.14 का गुणक दिया जाए, इसे बढ़ाकर 2.59 के गुणांक के अनुसार पेंशन दी जाए। 25 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर पेंशन आयोग के निर्णय के अनुसार पूर्ण लाभ दिया जाये। और केस कोर्ट में लंबित मुकदमों को वापस लिया जाए, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना शुरू की जाए और पेंशनभोगियों के लंबे समय से लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान 3 महीने के भीतर किया जाए। डीए की जुलाई 2022 एवं जनवरी 2023 की शेष किश्तों का भुगतान शीघ्र किया जाए। वर्ष 2016 से वर्ष 2021 तक का बकाया डीए दिया जाए। पेंशनरों को यात्रा के दौरान बसों में आधे किराये में छूट दी जाए। संशोधित पेंशन पर कम भुगतान को बढ़ी हुई पेंशन पर किया जाए। इस बैठक में सरब महिंदर सिंह हीर सलाहकार, दर्शन सिंह बराड़ उपाध्यक्ष, भूपिंदर सिंह, गुरचरण सिंह हमराही, राजिंदर कुमार, नाहर सिंह ढिल्लों, सुरजीत सिंह, बूटा सिंह लुहारा, बलदेव वर्मा, नछत्तर सिंह, परमजीत कौर, सुशील कुमारी, हरप्रीत सिंह, रविंदर कौर, सिमला सेतिया, जुगिंदर सिंह जोहल, करनैल सिंह गिल और अवतार सिंह सुबर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *