प्लेयर के लिए स्पोर्ट्स ही नशा है, हमें स्पोर्ट्स को प्रोत्साहन करने के लिए हर मुहल्ले स्कूलों में ऐसे आयोजन करवानेचाहिए,तभी हम युवा पीढ़ी में स्पोर्ट्स प्रति रुझान पैदा कर सकते है  :- डीसीपी सुखपाल बराड़

Hindi Ludhiana

DMT : लुधियाना : (27 जून 2023) : – लुधियाना में एबीसी स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा तीन दिवसीय बास्केटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें फाइनल में लुधियाना बॉयज डीएवी थंडर्स बीआरएस नगर और दोराहा पुब्लिक स्कूल की गर्ल्स टीम विजेता बनी। तीन दिवसीय इस बास्केटबाल टूर्नामेंट में पंजाब के अलग अलग शहरों से कुल 18 टीमों ने भाग लिया व् लड़कों लड़कियों की टीमों में अलग चरणों में प्रतिस्पर्धा कराई गई। टूर्नामेंट के फ़ाइनल में बच्चो का हौंसला बढ़ाने के लिए अर्जुन अवार्डी वॉलीबाल डीसीपी सुखपाल बराड़ मुख्य अतिथि के रूप में टूर्नामेंट में पहुंचे, इसके अतिरिक्त टूर्नामेंट में विधायक पुत्र गौरव बग्गा, डिंपल राणा,समाज सेवक विपन शर्मा,समाज सेवक ऋषि जैन,भाजपा नेत्री राशि अग्रवाल,रोहित सिक्का,पार्षद एनी सिक्का,राजू कनोजिया,कोंग्रस कमेटी की जिला महिला प्रधान मनीषा कपूर, भानु कपूर,आदि मौजूद रहे। जानकारी देते हुए नकुल शर्मा ने कहा कि इससे पूर्व हर वर्ष वार्षिक टूर्नामेंट करवाया जाता रहा है परन्तु खेल प्रति युवाओं के उत्साह को देखते हुए मैनेजिंग टीम ने अब छह माह बाद टूर्नामेंट करवाने का निर्णय लिया है।अर्जुन अवार्डी सुखपाल बराड़ ने कहा कि प्लेयर के लिए स्पोर्ट्स ही नशा है और हमें स्पोर्ट्स को प्रोत्साहन करने के लिए हर मुहल्ले हर शहर में स्कूलों में ऐसे आयोजन करवाए जाने चाहिए, तभी हम युवा पीढ़ी में स्पोर्ट्स प्रति रुझान पैदा कर सकते है और स्पोर्ट्स ही एकमात्र ऐसा विकल्प है।जिससे हमारे बच्चे सही दिशा में चल सकते है। समाज सेवक विपन शर्मा व् समाज सेवक ऋषि जैन ने कहा कि एबीसी एकेडमी की तरफ से करवाया गया। स्पोर्ट्स आयोजन सराहनीय है जोकि भावी पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करेगी उन्होंने कहा कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए वह स्पोर्ट्स आयोजन में सहयोग करते रहेंगे। टूर्नामेंट में अक्षित व् अनंत कौर बेस्ट प्लेयर बने। तीन दिवसीय बास्केटबाल बॉयज में प्रथम डीएबी थंडर्स सेकेण्ड डी जी एस जी,थर्ड बॉयज दोराहा अकेडमी व् गर्ल्स में प्रथम गर्ल्स दोराहा पुब्लिक स्कूल,सेकंड डी ए वी थंडर्स व् थर्ड दोराहा अकेडमी दोराहा विजेता टीम बनी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *