भारत की पहल पर अफ्रीकी संघ को स्थायी सदस्यता

Hindi New Delhi

DMT : नई दिल्ली : (10 सितंबर 2023) : – भारत के प्रस्ताव पर अफ्रीकी संघ को जी20 में स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल कर लिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए 55 देशों वाले अफ्रीकी संघ को नये सदस्य के तौर पर शामिल किए जाने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सभी सदस्य देशों ने स्वीकार कर लिया। सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के समूह जी20 की स्थापना 1999 में की गई थी और इसके बाद से इसका यह पहला विस्तार है। माेदी ने कहा कि इससे जी20 और ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूती मिलेगी। मोदी ने शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘सबका साथ की भावना को ध्यान में रखते हुए, भारत ने अफ्रीकी संघ को जी20 की स्थायी सदस्यता प्रदान किए जाने का प्रस्ताव पेश किया। मेरा विश्वास है कि हम सब इस प्रस्ताव पर सहमत हैं…।’ उन्होंने तालियों के बीच अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी को मंच साझा करने के लिए अामंत्रित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *