100 से ज्यादा की भीड़ में मास्क जरूरी

Chandigarh Hindi

DMT : चंडीगढ़ : (04 अप्रैल 2023) : –

हरियाणा में भी कोरोना वायरस संक्रमण के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। सरकार सख्ती भी करने का जा रही है। प्रदेश में 100 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ वाले क्षेत्रों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को भी मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। अस्पतालों में आने वाले खांसी-जुकाम वाले सभी मरीजों को कोरोना टेस्ट करवाना होगा।

राज्य के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिज विज ने सोमवार को इस बाबत विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इसी बैठक में ये निर्णय किए गए। विज ने कहा कि मरीजों की जांच में कोविड पाये जाने पर जीनोम सीक्वेंसिंग भी की जाए।

724 मरीज, अस्पताल में कोई नहीं :प्रदेश में अभी कोरोना के 724 मरीज हैं। इनमें से कोई अस्पताल में नहीं है। पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य में 25,404 टेस्ट किए जा चुके हैं। कोरोना की पहली वैक्सीनेशन डोज 103 प्रतिशत, दूसरी 86 प्रतिशत लगाई गई, जबकि एहतियाती डोज में कमी है। राज्य के सभी सिविल सर्जन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लोगों को वैक्सीन की एहतियाती डोज के लिए प्रेरित करें।

कोरोना : देश में 3641 नए मामले, 11 की मौत

नयी दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3641 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है। इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 11 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है। इन 11 मौतों में से 3 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई है जबकि एक-एक मरीज की मृत्यु दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में हुई है।

10-11 को मॉक ड्रिल

बैठक के दौरान बताया गया कि 10 व 11 अप्रैल को राज्य के विभिन्न स्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। राज्य में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीम वर्क और ट्रैकिंग तथा मॉनिटरिंग पर काम किया जा रहा हैं। सभी सिविल सर्जन को टेस्टिंग दोगुनी करने के निर्देश दिए गये हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण रोकने के लिए फ्लू कॉर्नर, टेस्टिंग उपकरण, दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर बल दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि हाई-रिस्क वाले लोगों की वैक्सीनेशन की जाए। होम आइसोलेशन वाले मरीजों की मदद के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *