4 देशों के 4 अंतरिक्ष यात्री आज पहुंचेंगे स्पेस स्टेशन

Hindi International

DMT : केप कैनावेरल : (27 अगस्त 2023) : – चार देशों के 4 अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के रॉकेट से शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना हुए। वे संभवत: रविवार को अपने स्पेसएक्स कैप्सूल से अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच जाएंगे, जहां वे मार्च से रह रहे 4 अंतरिक्ष यात्रियों की जगह लेंगे। ‘केनेडी स्पेस सेंटर’ से अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा की एक अंतरिक्ष यात्री के साथ डेनमार्क, जापान और रूस के यात्रियों ने उड़ान भरी। अधिकारियों ने बताया कि यह अमेरिका का पहला प्रक्षेपण है, जिसमें अंतरिक्ष यान की हर सीट पर अलग-अलग देश के अंतरिक्ष यात्री बैठे थे।

इससे पहले तक नासा, स्पेसएक्स यान में दो या तीन अंतरिक्ष यात्रियों को शामिल करता था। नासा की अंतरिक्ष यात्री जैस्मीन मोघबेली ने कक्षा से संदेश भेजा, ‘हम एक साझा मिशन पर जा रही एकजुट टीम हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *