DMT : लुधियाना : (03 जनवरी 2024) : – एमफाइन, भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफ़ॉर्म, जेनेसिस पैथ लैब के साथ मिलकर लुधियाना और आस-पास क्षेत्र में विस्तार करने का निर्णय लिया है। लुधियाना के लोग अब सबसे तेज और सटीक रिपोर्ट्स के साथ उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करेंगे। वर्ष 2017 में स्थापित, एमफाइन एक ऑन-डिमांड, डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म है, जो कि प्रोफेशनल डायग्नोस्टिक्स और स्वास्थ्य जांच सेवाएं प्रदान करता है। 2018 में डॉ. सुरभि गोयल द्वारा स्थापित की गई जेनेसिस पैथ लैब, पैथॉलॉजी सेवाएं प्रदान करने में एक अग्रणी के रूप में, लुधियाना और इसके आसपास के क्षेत्रों में किफायती और सटीक निदान सेवाएं प्रदान करती है।एमफाइन ने आपकी उंगलियों पर फुल-स्टैक ओमनी-चैनल सेवाओं के साथ प्राइमरी हैल्थकेयर सेक्टर को फिर से परिभाषित किया है। एमफाइन की नई लैब का लक्ष्य समूचे उत्तर भारत के निवासियों के लिए पैथोलॉजी जांच सेवाएं लाते हुए गुणवत्ता के मानको को बढ़ाना है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रत्येक व्यक्ति आसानी से सही एवं उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठा सके।इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मयूर अभय, लाइफसेल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के एम.डी. और सी.ई.ओ. ने कहा कि लुधियाना में हमारी नवीनतम लैब के लॉन्च के बारे में बात करते हुए हमें गर्व है। इस कदम के साथ, वह शीघ्र 3500 से अधिक परीक्षणों का एक बड़ा और बेहतर टेस्ट मेन्यू पेश करने में सक्षम होंगे। यह लैब पिछले साल 30 नई लैब खोलने के हमारे मील के पत्थर को और भी आगे बढ़ाती है। अब हम पूर्व में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल से लेकर पश्चिम में महाराष्ट्र ,गुजरात, और दक्षिण में तेलंगाना, केरल, कर्नाटक से लेकर उत्तर में समुचे दिल्ली एन.सी.आर., पंजाब, चंडीगढ़ और यू.पी. में मौजूद हैं। हमारे प्रयास लगातार जारी रहेंगे भारत के अन्य शहरों व राज्यों में एमफाइन का विस्तार करने के लिए। एमफाइन का मजबूत एवं सामथर्यवान B2C हेल्थकेयर नेटवर्क, जिस से 80 लाख से ज्यादा यूज़र्स जुड़े हैं, 40 से अधिक लैब्स पूरे भारतवर्ष में और 150 से ज़्यादा शहरों में 200 से भी ज़्यादा अनुभव केंद्रों के साथ उपयोगकर्ताओं को स्वस्थ जीवन जीने में मदद करता है।