- शिवसेना नेता व् चड्ढा बिरादरी के कन्वीनर चन्द्रकान्त चड्ढा द्वारा समस्त चड्ढा परिवारों को दिया खुला आमंत्रण
DMT : लुधियाना : (17 मार्च 2023) : – चड्ढा बिरादरी से सम्बंधित परिवारों के जठेरों का पावन वार्षिक मेला 20 मार्च 2023 दिन सोमवार को श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।शिवसेना नेता व चड्ढा बिरादरी रज़ि पंजाब के कन्वीनर चन्द्रकान्त चड्ढा ने प्रेसनोट रिलीज करते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चड्ढा बिरादरी से सम्बंधित सभी परिवारों के जठेरों का मेला स्थान कुलदेवी श्री सती माता जी,दादी कोठी माहलपुर जेजों रोड पर बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने समस्त चड्ढा परिवारों को मेले में शामिल होने का खुला आमंत्रण देते हुए कहा कि चड्ढा बिरादरी से सम्बंधित सभी परिवार वार्षिक जठेरों के मेले में अवश्य नतमस्तक होकर अपना जीवन धन्य करें।चड्ढा ने जठेरों के मेले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम सुबह 9 बजे हवन यज्ञ प्रारम्भ होगा जिसके बाद चड्ढा बिरादरी से सम्बंधित परिवार पूजन करेंगे व् लँगर प्रसाद सभी भक्तजनों में वितरित किया जाएगा।वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु अधिक जानकारी के लिए 98036-68339 नम्बर भी जारी किया है।