DMT : चंडीगढ़ : (20 मार्च 2023) : – पंजाब पुलिस ने कानून व्यवस्था को सही रखने और किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए एक बार फिर 24 घंटे के लिए इंटरनेट और काफी तादाद में एसएमएस पर पाबंदी लगा दी है। इस संबंध में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने आदेश जारी कर दिए हैं। अब यह आदेश मंगलवार दोपहर यानि 21 मार्च दोपहर 12 बजे तक लागू रहेंगे। बता दें कि पंजाब पुलिस ने आपरेशन अमृतपाल चला रखा है। खालिस्तान समर्थक कट्टर उपदेशक अमृतपाल सिंह अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसके करीब 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है।