- पंजाब के शिवसैनिक पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के नेतृत्व में मातोश्री व ठाकरे परिवार के प्रति सदैंव वफ़ादार-चन्द्रकान्त चड्ढा
- कहा,पटियाला में दंगे करवाने की साज़िश रचने वाले तथाकथित स्वयंभू नेता द्वारा फैलाए भ्रम को मुँहतोड़ जवाब दे रहे शिवसैनिक
- पंजाब का माहौल बिगाड़ने वाले खालिस्तानियों व भड़काऊ बयान देने वाले स्वयंभू शिवसेना नेताओं पर नकेल कसने की उठाई माँग
DMT : पटियाला : (10 मार्च 2023) : – शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे के पक्ष प्रमुख सुप्रीमो उद्धव ठाकरे व पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर पार्टी की विशेष बैठक स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वरिष्ठ नेता प्रदीप वर्मा की देखरेख में आयोजित की गई।बैठक में पार्टी के पंजाब के मुख्य प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा(लुधियाना) व ट्रांसपोर्ट सेल के पंजाब प्रधान मनोज कुमार टिंकु(लुधियाना) मुख्य रूप से शामिल हुए।बैठक के दौरान शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे का विस्तार करते हुए सागर शर्मा को पटियाला ज़िला प्रमुख,अमनदीप सिंह को युवा ज़िला प्रमुख,राकेश गोगी को पटियाला देहाती अध्यक्ष व आर्यन शर्मा को पटियाला व्यापार विंग का शहरी अध्यक्ष नियुक्त करने का ऐलान किया गया।पार्टी में शामिल सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का चन्द्रकान्त चड्ढा,मनोज टिंकु व प्रदीप वर्मा ने भगवा पटका पहना कर स्वागत किया।वहीं शिवसेना(यूबीटी) के नेताओं चन्द्रकान्त चड्ढा व मनोज टिंकु द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक के दौरान पार्टी की सर्वधर्म सर्वजन कल्याण नीतियों को जन जन तक पहुँचाने हेतु विशेष रणनीति तय की गई।बैठक के पश्चात आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा व मनोज टिंकु ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चुनाव आयोग को अपने हाथों की कठपुतली बना कर रचे षड्यंत्र से शिवसेना के परिवार को तोड़कर शिवसैनिको का मनोबल गिराने व ठाकरे परिवार से दूरी बनाने का खेल रचा गया जिस साज़िश को पंजाब सहित देश भर के शिवसैनिको द्वारा पूरी तरह से ध्वस्त कर केंद्र के ग़ैर संवैधानिक इरादों को मुंहतोड़ जवाब दिया जिसका प्रमाण महाराष्ट्र में हुए उपचुनावों में पुणे की क़स्बा विधानसभा सीट से भाजपा को मिली करारी हार ने भी दे दिया है।उक्त नेताओं ने कहा कि पटियाला से सम्बंधित तथाकथित स्वयंभू नेता जिसे पार्टी द्वारा एक वर्ष के क़रीब पूर्व ही पटियाला में साज़िश के तहत दंगे करवाने व हिंदू सिखों में दरार डालने के मामले में पार्टी से तुरंत बाहर निकाल दिया था जो पूरे पंजाब में केंद्र सरकार के षड्यंत्र का हिस्सा बने पार्टी के ग़द्दारों के इशारों पर पंजाब के शिवसैनिकों में भ्रम फैला रहा है किंतु शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे परिवार के कर्मठ शिवसैनिक पंजाब में अस्थिरता फैलाने वाले ऐसे समाज के दोषी के ख़िलाफ़ मुँहतोड़ जवाब दे रहें हैं।उक्त नेताओं ने स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी के पंजाब राज्य प्रमुख योगराज शर्मा के नेतृत्व में शिवसैनिक सदैंव मातोश्री व ठाकरे परिवार के प्रति ईमानदार व वफ़ादार रहेंगे।बीते दिनो अजनाला में निजी स्वार्थ की पूर्ति करने हेतु गुरु ग्रंथ साहिब की आड़ लेकर पंजाब पुलिस पर हमला करने की घटना पर शिवसेना नेताओं चन्द्रकान्त चड्ढा व मनोज टिंकु ने अमृतपाल व उसके समर्थकों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब के नौजवानों को धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने व हथियारों को प्रोमोट कर अमृतपाल राज्य का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है जिस पर तुरंत प्रभाव से सख़्त कारवाई करते हुए जेल की सलाख़ों के पीछे डालना चाहिए वहीं आए दिन पंजाब में माहौल बिगाड़ने की घटनाओं पर सख़्त प्रतिक्रिया देते हुए चन्द्रकान्त चड्ढा व मनोज टिंकु ने कहा कि विदेशों में सक्रिय पाकिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाले खालिस्तानी आतंकी संगठनों के समर्थकों व पंजाब में सक्रिय भड़काऊ भाषण देकर आपसी भाईचारा बिगाड़ने पर तुले स्वयंभू शिवसेना नेताओं पर सरकार व प्रशासन द्वारा नकेल कसी जाए जिससे पंजाब में अमन व शांति के माहौल को क़ायम रखा जा सके।