सोलन में बादल फटा, कुल्लू-मंडी में मकानों-वाहनों पर कहर

Himachal pradesh Hindi

DMT : शिमला : (26 जून 2023) : – हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक देते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। चम्बा जिले के भरमौर क्षेत्र में कुगति ग्लेशियर में हुए हिमस्खलन में लगभग 300 भेड़-बकरियां मारी गईं। सोलन के अर्की में बादल फटा, जिससे 3 दर्जन के करीब बकरियां बह गईं। मंडी जिले की सराज घाटी के तुंगाधार में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में कई वाहन बह गए और भूस्खलन होने से एक मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया। वहीं, चैलचौक-जंजैहली मार्ग अवरुद्ध हो गया है। कुल्लू के मौहल नाले में नरोणी गांव को जाने वाले रास्ते में पार्क किए वाहन पानी में बह गए। नाले में आई बाढ़ से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *