स्माइल & स्टाइल फैशन शो सीजन 5 में बच्चो ने दिखाए अपना जल्वा,नैंसी घूमन ने विजेताओं को ट्रॉफीज देकर किया सम्मानित 

Hindi Ludhiana

DMT : लुधियाना : (03 जुलाई 2023) : – लुधियाना के एबीसीडी डांस अकेडमी & फिटनेस स्टूडियो की ओर से स्माइल & स्टाइल फैशन शो सीजन 5 का आयोजन गुरु नानक भवन में किया गया।इसका आयोजन अकेडमी डायरेक्टर सिमरनजीत कौर की ओर से किया गया।जिसमे दो कैटेगरी के बच्चो ने भाग लिया।इसमें 4 साल से 8 साल और 8 साल से 12 साल के उम्र के बच्चो ने हिस्सा लिया।इस इवेंट में चीफ गेस्ट के रूप में कोजेनूर मिसेज वर्ल्ड पंजाबन डायरेक्टर और एनजीओ रेनबो क्लब फॉर स्पेशल चिल्ड्रेन  प्रेसिडेंट नैंसी घूमन पटियाला से खास तौर पर बच्चो का हौंसला बढ़ाने के लिए पहुंची।इसी के साथ यूट्यूब और इंस्टाग्राम सेंसेशन देवगन फैमिली,सिंगर जैरी बुर्ज ने शिरकत की।इस इवेंट में बच्चो को जज करने के लिए वीडियो डायरेक्टर राज के,फैशन मॉडल खुशबू जिंदल,पॉलीवुड एक्ट्रेस गीत कौर,फेम ऑफ क्वीन ऑफ द वर्ल्ड इंडिया हनी चुग ने बच्चो की जजमेंट की।छोटे छोटे बच्चो ने रैंप पर वॉक करके अपना टैलेंट पेश किया।इसमें दो राउंड थे पहले राउंड में बच्चो ने रैंप वॉक की दूसरे राउंड में बच्चो ने डांस,एक्टिंग ओर सिंगिंग के माध्यम से अपना टैलेंट पेश किया।इस में शोस्टॉपर गुरप्रीत कौर रही।4 से 8 साल के ग्रुप में विजेता प्रियांगी,फर्स्ट रनर अप प्रिशा और सेकंड रनरअप सुराली रही।इसी के साथ 8 से 12 के ग्रुप में विजेता राहत,फर्स्ट रनरअप मान्या और सेकंड रनरअप वान्या रही।विजेताओं को ट्रॉफीज, सर्टिफिकेट्स और गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया।इसी के साथ सभी बच्चो को सर्टिफिक्ट्स दिए गए।चीफ गेस्ट नैंसी घूमन ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बच्चो के अंदर टैलेंट की कमी नही है बस बच्चो को सही प्लेटफार्म की जरूरत है।उन्होंने कहा हमे अपने बच्चो को मोबाइल जैसी चीजों से दूर रख कर इस तरह के इवेंट्स का पार्ट बनाना चाहिए ताकि बच्चो का स्टेज पर आकर कॉन्फिडेंस बड़े और बच्चो का टैलेंट सबके सामने आए।इसी तरह देवगन फैमिली ने भी बच्चो का हौंसला बढ़ाया और कहा ऐसे इवेंट्स से बच्चो के अंदर जज्बा आता है।डायरेक्टर सिमरनजीत कौर ने सभी का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ऐसी इवेंट्स समय समय पर करवाए जाते है ताकि बच्चे अपना टैलेंट सब के सामने पेश कर सके।इस इवेंट में एंकरिंग की भूमिका नवी ने निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *