Adani Group का बड़ा दांव, ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म Trainman को खरीदने की तैयारी

Uncategorized
  • डिजिटल लैब्स (Adani Digital Labs) ने बताया कि उसने Trainman के 100% अधिग्रहण के लिए उसकी मालिकाना हक रखने वाली कंपनी स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (Stark Enterprises Private Limited) के साथ एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

DMT : लुधियाना : (17 जून 2023) : – अदाणी ग्रुप (Adani Group) अब रेलवे सेक्टर में बड़ा दांव लगाने जा रही है. इसके तहत अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अदाणी डिजिटल लैब्स (Adani Digital Labs) एक ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग स्टार्टअप (Online Train Ticket Booking) ट्रेनमैन (Trainman) को खरीदेगी. एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है.

एक्सचेंज फाइलिंग में अदाणी डिजिटल लैब्स ने बताया कि उसने ट्रेनमैन (Trainman) के अधिग्रहण के लिए उसकी मालिकाना हक रखने वाली कंपनी स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (Stark Enterprises Private Limited) के साथ एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

इस अधिग्रहण के बाद ट्रेनमैन अदाणी ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी ‘अदाणी डिजिटल लैब’ का हिस्सा होगी.

आपको बता दें कि ट्रेनमैन एक IRCTC ऑथराइज्ड ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे गुरुग्राम स्थित कंपनी स्टार्क एंटरप्राइज द्वारा ऑपरेट किया जाता है. इस प्लेटफॉर्म के जरिये ट्रेन टिकट बुकिंग के अलावा आप PNR स्टेटस, कोच की पोजिशन, ट्रेन का लाइव स्टेटस और सीट की उपलब्धता जैसी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *